सूरजपाल सिंह अम्मू को सांत्वना देने पहुंचे स्वामी धर्मदेव, क्रिकेटर चेतन शर्मा सहित कई गणमान्य लोग

गुरुग्राम : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन पर शोक जताने के लिए मंगलवार को आश्रम हरिमंदिर, पटौदी के महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, बीसीसीआई के सिलेक्टर क्रिकेटर चेतन शर्मा, एक्स डीजीपी और ओएसडी तो सीएम अनिल राव समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे। सूरजपाल सिंह अम्मू को सभी ने ढांढस बंधाया।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है । राजनैतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों सहित अन्य लगातार उनके एमजी रोड स्थित एस्सेल टावर सोसायटी के पायलट कोर्ट स्थित निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंच रहे है।

आज मंगलवार को आश्रम हरिमंदिर, पटौदी के महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, बीसीसीआई के सिलेक्टर क्रिकेटर चेतन शर्मा, एक्स डीजीपी और ओएसडी तो सीएम अनिल राव सहित शोक व्यक्त करने के लिए चेयरमैन महेश गौर, गुलशन भाटिया, पूर्व विधायक रामबीर सिंह, रणधीर सिंह कापड़ीवास, एक्स डीजीपी तिहाड़ जेल आरपी सिंह, सचिन भाटिया, विवेक राठौर, एडीजे सुधीर परमार आदि पहुंचे ।