बल्लभगढ़ में 160 करोड़ से बनेगा आधुनिक टर्मिनल बस स्टैंड : मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि सेक्टर-24 और 25 में आगामी माह में 140 करोड़ से सीवरेज व्यवस्था के कार्य का शुभारंभ होगा। जबकि 160 करोड़ की राशि से यहां हरियाणा का सबसे बेहतर आधुनिक टर्मिनल बस स्टैंड बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा 2.70 करोड़ की राशि से रानी की छतरी का विकास, 40 करोड़ की राशि से महिला कॉलेज, 10 करोड़ की राशि से सेक्टर- 3 में मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 9.50 करोड़ रुपए की राशि से लड़कों के सीनियर सेकेंडरी स्कूल को तैयार होगा। रविवार को मिलन वाटिका में आयोजित होली मिलन समारोह में उक्त जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहाकि वीटा प्लांट के 16 एकड़ क्षेत्र में 5 एकड़ में आधुनिक अस्पताल, 5 एकड़ में बच्चों के लिए स्टेडियम और 5 एकड़ क्षेत्र में संस्कृति स्कूल बनाया जाएगा।