डीएलएफ फेज दो गुलमोहर मार्ग पर साइकिल ट्रैक का निर्माण कार्य शुरू
-निगम पार्षद आरएस राठी ने नारियल फोडक़र कार्य की शुरूआत की
गुरुग्राम : डीएलएफ फेज दो स्थित गुलमोहर मार्ग पर नगर निगम द्वारा साइकिल ट्रैक बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस काम की शुरूआत स्थानीय निगम पार्षद आरएस राठी ने नारियल फोडक़र की ताकि क्षेत्र के लोग साइकलिंग कर सके।
आरएस राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएलएफ फेज दो निवासियों की तरफ से लंबे समय से साइकिल ट्रैक के निर्माण की मांग की जा रही थी। इसी को लेकर नगर निगम की तरफ से एस्टीमेट बनाकर टेंडर पास कराया गया। सोमवार को संबंधित ठेकेदार व स्थानीय पार्षद आरएस राठी ने गुलमोहर मार्ग पर नारियल फोडक़र ट्रैक निर्माण के कार्य का शुभारंभ कराया। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सडक़ पर यह ट्रैक बनेगा जहां पर क्षेत्र के लोग साइकलिंग कर सकते है।
इस मौके पर स्थानीय निवासी अजय साहनी, अमित अग्रवाल, अनुराग लाल, राकेश मल्होत्रा, ऊषा बख्शी, दीपक गुप्ता, प्रदीप बाली, रवि यादव, भरत मल्होत्रा, विवेक, गौरव वाही समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।