पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, अशोक तंवर, सुधा यादव और दंगल गर्ल बबिता फोगाट ने अम्मू को दी सांत्वना !

गुरुग्राम :करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन पर शोक जताने के लिए उनके निवास पर लोगों का तांता लगा है। सोमवार को पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व सांसद एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व सांसद सुधा यादव, दंगल गर्ल बबिता फोगाट सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अम्मू से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है । राजनैतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों सहित अन्य लगातार उनके एमजी रोड स्थित एस्सेल टावर सोसायटी के पायलट कोर्ट स्थित निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंच रहे है।
सोमवार को हरियाणा के पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व सांसद सुधा यादव, दंगल गर्ल बबिता फोगाट, पूर्व सांसद एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर सहित शोक व्यक्त करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के संगठन मंत्री श्याम सिंह राजावत, भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रेखा टंडन, अधिवक्ता अश्विनी जैन, अलका दलाल, अश्विनी त्रिखा, जिला सचिव सोनिया यादव, डीसीओ अमनदीप सिंह, आईएस सुशील सारवान, अनिल जैन के निजी सचिव गौतम, रोहतास खटाना रिठौज, पंकज सिंह, वाईस चेयरमैन, सोहना, एसडीएम, गुरुग्राम, शमशेर, नोक्षम चौधरी, नूह और सतेंदर चौहान आदि पहुंचे।