गुरुग्राम में सिक्योरिटी कंपनी ने किया 2.34 करोड़ का पीएफ घोटाला !

गुरुग्राम: पीएफ घोटाले की जांच में परत दर परत कंपनियों में करोड़ों रुपये के पीएफ घोटाले का खुलासा हो रहा है। इसी क्रम में एक और सिक्योरिटी कंपनी में पीएफ के 2.34 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है।
दो दिन पहले कटारिया चौक के पास राजीव नगर में श्योर सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों से काटे गए पीएफ की जांच की गई। जिसमें 2 करोड़ 34 लाख रुपये से अधिक के गोलमाल का खुलासा हुआ है। यह राशि कर्मचारियों के खाते से अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2015 तक काटी गई थी। जिसे कर्मचारियों के पीएफ खाते में जमा नहीं किया गया है। इस मामले में पीएफ उपायुक्त ने सिक्योरिटी कंपनी के महेंद्रगढ़ निवासी निदेशक बृजपाल सिंह को दोषी माना है। उन्होंने इनके खिलाफ सेक्टर 14 में एफआईआर दर्ज कराई है।
दरअसल, तीन महीने पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर गुरुग्राम की एक सौ से अधिक कंपनियों के पीएफ एकाउंट की जांच के आदेश मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को दिए थे। उन्हीं के निर्देश पर पीएफ अधिकारियों ने कंपनियों में जाकर जांच की। अब तक 27 कंपनियों में इस तरह के घोटाले का खुलासा हुआ है।