सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका : रोहतक में 3 से 20 मई तक चलेगी चार जिलों की भर्ती

रोहतक : हरियाणा के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। रोहतक में चार जिलों झज्जर, रोहतक, सोनीपत और पानीपत के युवाओं के लिए खुली भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, रोहतक में रैली 3 मई से 20 मई 2021 तक चलेगी।
रोहतक के सेना भर्ती अधिकारी कर्नल रतनदीप ने बताया कि भर्ती में शामिल होने के लिए 4 मार्च से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक आवेदक 17 अप्रैल तक पंजीकरण करा सकते हैं। एडमिट कार्ड पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से 17 अप्रैल 2021 से भेजे जाएंगे। 2021-22 के लिए सिपाही सामान्य ड्यूटी एवं सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर के पदों पर भर्ती होगी।
कोरोना महामारी के कारण पिछले साल भर्ती को रद्द कर दिया गया था, ऐसे में तब पंजीकरण करवा चुके उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन करना होगा। सिपाही सामान्य ड्यूटी पद के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्तूबर 2000 से 1 अप्रैल 2004 तक होना चाहिए। सिपाही क्लर्क एवं स्टोर कीपर श्रेणी के लिए 1 अक्तूबर 1998 से 1 अप्रैल 2004 तक। उम्मीदवार केवल एक श्रेणी के लिए ही आवेदन करने के योग्य होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण में किसी प्रकार की समस्या हो तो ऑनलाइन आवेदन की निर्धारित तिथि समाप्त होने से पूर्व और 5 अप्रैल 2021 के बाद आवेदक सभी कार्य दिवसों में सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।