चालक को कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाई, थ्री व्हीलर लेकर फरार हो गए बदमाश !

फर्रुखनगर ( नरेश शर्मा) : किराए पर थ्री व्हीलर लेकर चालक को कोल्ड ड्रिंक में शराब पिला कर चालक को नशे में टुन करके अज्ञात तीन चार युवक थ्री व्हीलर लेकर फरार हो गए। नशा टूटने पर थ्री व्हीलर चालक ने थाना फर्रुखनगर में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में नंद किशोर पुत्र कंचन प्रजापत निवासी गारु जिला अलवर राजस्थान ने बताया कि वह पटौदी चौक गुड़गांव में किराय के मकान में रहता है। 10 मार्च रात्रि के समय वह टैम्पो में गुड़गांव से सवारी भरकर फर्रुखनगर लेकर आया था। जब वह वापिस जा रहा था तो तीन चार सवारी उसके टैम्पो में बैठ ली। उसने सवारियों के साथ बैठकर ठंडा पी लिया था। जिससे उसको नशा होने लगा । तीनों लड़के उसका टैंपो लेकर फरार हो गए।