परीक्षा में पास होना है तो…महिला महाविद्यालय का प्रोफेसर गिरफ्तार !

रेवाड़ी : शहर के राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर ने काॅलेज की एक छात्रा को कहा कि अगर उसे परीक्षा में पास होना है तो नजदीकियां बढ़ानी होगी। प्रोफेसर की यह बात रिकार्ड हो गई तथा छात्रा ने अपने सहपाठियों को इसके बारे में बताया। 2 मार्च को हुई इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को काॅलेज की छात्राओं का गुस्सा भड़क गया। बड़ी तादाद में छात्राएं काॅलेज के गेट के बाहर धरने पर बैठ गई तथा प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया।
करीब सुबह 11 बजे छात्रा के समर्थन में काॅलेज की अन्य छात्राएं लामबंद होकर महाविद्यालय के गेट पर बैठ गईं। इसके बाद छात्राओं ने आरोपित प्रोफेसर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच थी। पुलिस ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्राएं उपायुक्त यशेंद्र सिंह को ही धरने पर बुलाने की बात पर अड़ी रहीं। इसके पश्चात नाहड के नायब तहसीलदार अस्तित्व पराशर भी मौके पर पहुंच गए , लेकिन छात्राओं को समझाने का उनका प्रयास विफल रहा और वह वापस लौट गए। इसके बाद एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव व डीएसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्राओं से बात करते हुए घटना की जानकारी ली। अभाविप कार्यकर्ताओं ने डीएसपी को बताया कि आरोपित प्रोफेसर की बातचीत का उनके पास आडियो है। अधिकारियों ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि आरोपित प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके बाद ही छात्राओं ने धरना समाप्त किया।