सीएम फ्लाइंग ने पकड़ी बिना लाइसेंस के बायोडीजल का भंडारण करने वाली कंपनी
गुरुग्राम : सीएम फ्लाइंग ने आईएमटी मानेसर के सेक्टर-7 में बिना लाइसेंस के बायोडीजल का भंडारण करने वाली कंपनी पकड़ी। कंपनी में 30 हजार से ज्यादा लीटर तेल को टीम ने जब्त किया।कार्रवाई के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम के साथ खाद्यय विभाग,दमकल विभाग और माप तोल विभाग की टीम भी मौजूद थी। पुलिस ने आईएमटी मानेसर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीएफ फ्लाइंग के डीएसपी इंदरजीत यादव ने बताया कि आईएमटी मानेसर के सेक्टर-7 स्थित प्लॉट-61 में आरोही पेट्रोकैम के नाम से कंपनी चल रही थी। कंपनी में बिना सरकारी अनुमति व बिना वैध लाइसेंस के काफी बड़ी टंकियों में बायोडीजल का भंडारण किया हुआ था। जांच करने पर लगभग 30 हजार लीटर तेल पाया गया और उनके पास भंडारण करने का भी लाइसेंस नहीं था। टीम को जांच में सामने आया कि गुजरात से गुरुग्राम में तेल लेकर आते है। उसके बाद दिल्ली-एनसीआर में इसको बेचते है। उनके अनुसार बायोडीजल तेल वनस्पतियों से बनता है। लिफ्ट और जनरेटर में काम आता है। पिछले एक महीने पहले ही यह काम शुरू किया है।