विपक्ष के पास मुद्दे नहीं : महेश चौहान
-डा.अजय सिंह चौटाला जिंदाबाद के नारे लगाए
पटौदी (घनश्याम) : हाल में कांग्रेस द्वारा सरकार गिराने के लिए जो अविस्वास प्रस्ताव सदन में लाया गया और औंधे मुंह गिरा। विपक्ष के पास मुद्दे नहीं हैं। राज्य में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार अपने पांच वर्ष का कार्यकाल अच्छी प्रकार से चलेगा तथा राज्य की सरकार को कोई खतरा नही है। यह कहना हैं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विशेष सहायक महेश चौहान का। वो शनिवार को पटौदी में जजपा और भाजपा कार्यक्रर्ताओं ने पूर्व उप सांसद अजय सिंह चैटाला का जन्मदिवस मनाने के अवसर पर यहां पहुंचे थे।
इस अवसर पर नागरिक अस्पताल में मरीजों को फल मिठाई और बिस्कुट आदि वितरित किए। जजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद डा.अजय सिंह चौटाला जिंदाबाद के नारे लगाए। महेश चौहान ने बताया कि राज्य में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आम बजट पेश किया है वो हर वर्ग के हित में है एवं भाजपा-जजपा दोनों पार्टियों का गठजोड़ न ही टूटने वाला है उन्होंने दावा किया कि अगली योजना में भी भाजपा-जजपा दोनों पार्टियों की सरकार बनेगी। इस मौके पर जिला पार्षद एवं पूर्व चेयरमैन दीपचंद पटौदी, जिला पार्षद राकेश बिलासपुर, भारत नम्बरदार, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।