जागरूकता फैला रही नुक्कड नाटक टीम

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : महिला एवं बाल विकास विभाग (गुरुग्राम) की तरफ़ से ब्लॉक फर्रुखनगर में पोषण अभियान नुक्कड नाटक टीम ( हंस वाहिनी कला मंच ) के माध्यम से 08 मार्च से गांव गांव में चलाया जा रहा है यह पोषण अभियान फर्रुखनगर ब्लॉक के 28 गांव में चलाया जाएगा जिस कड़ी में दीनाक: 11=03=21 को गांव सुल्तान पुर, खेड़ा झाझरोला, कालिया बास, बुढेडा,में किया गया जिस में महिला बड़ चड कर हिस्सा ले रहे हैं जिस में विभाग द्वारा अफसर सुपरवाईजर, आगनवाड़ी वर्कर, और हैल्पर अपनी अपनी भागीदारी दे रही हैं टीम लीडर सुमित कुमार ने बताया कि इस अभियान से लोग खान पान और अनीमिया व डारिया और कुपोषन जैसी बीमारियों के बारे में जागरूक हो रहे हैं | इस मौके पर हंस वाहिनी कला मंच, करनाल से कलाकार सुमित कुमार, अनुज कुमार, सोनिया गर्ग, सुंदर बीडलान, निर्मल सिंह, सागर पासी ने अपनी प्रस्तुति दी|