अम्मू बोले बेटा नहीं कर सकता आत्महत्या, शोक जताने पहुंचे गणमान्य लोग
गुरुग्राम : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू के गुरुग्राम निवास पर उनके पुत्र अनिरुद्ध सिंह राघव के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आज दिन भर लोगों का तांता लगा रहा | अपने बेटे अनिरुद्ध राघव की मौत से ग़मगीन करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू कहते हैं कि उनका बेटा न तो आत्महत्या कर सकता, वो बस इतना जानते है।
उन्होंने साफ किया कि उनके परिवार में दूर-दूर तक किसी तरह की आर्थिक तंगी नहीं। भगवान ने भरपूर दे रखा है। अनिरुद्ध की मौत को आर्थिक तंगी से जोड़ना गलत है। मामला कुछ और है। यह पुलिस की जांच से ही सामने आएगा।
उन्हें सांत्वना देने आज हरियाणा भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनखड, गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला,पलवल के विधायक दीपक मंगला,फ़िल्म अभिनेता सुरेंद्र पाल, भारत सरकार व हरियाणा सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों व पूर्व आईपीएस अधिकारी अनिल धवन,एस टी पी सुधीर चौहान व ज़िला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिंह दायमा व बार काउंसिल सदस्य प्रवेश यादव,वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन एडवोकेट सुरेंद्र सिंह चौहान व एडवोकेट सुभाष राठौड़,एडवोकेट पुष्पेंद्र सिंह नगर निगम गुरुग्राम के पार्षद सुभाष सिंगला गुरुग्राम कर्नल सन्त पाल राघव करणी सेना महिला शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौड़,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनु चौधरी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बादल तंवर ,कपिल तंवर, मुकेश मंगला समाजसेवी अशोक राणा पहुँचे |