खाटू श्याम ध्वजा यात्रा को किया रवाना
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : बाबा खाटू श्याम ध्वजा यात्रा क़ा शुभारंभ आज पावन नगरी बाबा हरदेवा मंदिर परिसर जाटोली से सैंकड़ो की संख्या मे श्रद्धालुओ के साथ समाजसेवी मास्टर सुरेंद्र चौहान औऱ सुरेश भाटोटिया की अगुवाई मे खाटू धाम के लिए रवाना किया गया | इस अवसर पर खाटू के दीवानों मे भरपूर जोश नजर आया जिसमे महिलाए बच्चे भी शामिल रहे | इस अवसर पर मास्टर सुरेंद्र चौहान एवं सुरेश भाटोटिया द्वारा सभी भक्तो को तिलक किया गया औऱ उनकी यात्रा मंगलमय हो ऐसी कामना की गई | इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से शैलेश मंगला, धर्मवीर जांगिड़, सतीश जांगिड़, पवन कौशिक ,डॉ मयंक अग्रवाल, दीपक शर्मा ,मनोज शर्मा आदि भक्तजन मौजूद रहे |