सुल्तानपुर के मेन रोड की टायल निर्मित पटरियों पर घटिया सामग्री लगाने का आरोप !

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : खण्ड के एतिहासिक गांव सुल्तानपुर के ग्रामीणों ने उनके गांव के पास से गुजरने वाली मेन सड़क पर पीडब्ल्यू डी द्वारा बनाई जा रही टायल्स की पटरी में घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगाया है।गांव के निवासी रविन्द्र कुमार राघव, दीपक चौहान, बिट्टू चौहान एवं संजय चौहान का आरोप है कि उनके गांव के पास से फरूखनगर वाया सुल्लानपुर गुड़गांव की मुख्य सड़क है उस पर करीब दो किलोमीटर की दूरी तक सडक के दोनों किनारों पर सिमेंट से निर्मित टायल्स लगाई गई और उनको सैट करने के लिए मसाला लगाया गया है ।
टायल्स घटिया लगाई जा रही है जिस पर से ट्रैक्टर ट्रॉली गुजरने पर पहली बार में ही टायल टूट गई है।इसके अलावा मशालें में सिमेंट बिल्कुल ही नहीं लगाई गई है जो नंगी आँखों से भी देखी जा सकती है।ग्रामणों मे लगाई गई निम्न स्तर की सामग्री के सैम्पल भरनेऔर जांच कराने की मांग की है और दोषी ठेकेदार व संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग सीएम से की है।उन्होने कहा है कि मिलीभगत के चलते ठेकेदार सरकार को सरेआम चूना लगा रहे है।