गुरुगमन बस सेवा चलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर वाया डाबोदा, खेडा खुर्रमपुर-पटौदी व फर्रुखनगर वाया जमालपुर पंचगांव रुट पर गुरुगमन बस सेवा चलाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट व केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नाम नायब तहसीलदार रणसिंह गौगारा को ज्ञापन सौंपा।
राव केपी सिंह खेडा खुर्रमपुर, प्रताप सिंह लम्बरदार माजरी, लम्बरदार कंवर सिंह महचाना, अशोक शर्मा खंडेवला, अधिवक्ता मनोज यादव डाबोदा, देशराज यादव, दीपक यादव, कवि यादव धानावास, दान सिंह यादव, सुभाष चंद आदि ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, के नाम सौंपे पत्र में बताया कि हल्का पटौदी के अंर्तगत आने वाले गांव डाबोदा, बसुंडा, तिरपडी, खंडेवला, जाटौला, खुर्रमपुर, खुर्रमपुर खेडा, गढ़ी नत्थे खां, हरीनगर डूमा, मुशैदपुर, पालडी, अलीमुदीनपुर, गुगाना, राजूपुर, शेखूपुर माजरी, बरहेडा, जराऊ , सुंदरपुर, सिवाडी, फाजिलपुर बादली, ताजनगर, जोनियावास, जमालपुर, बांसलाम्बी, खरखडी, मौकलवास, ततारपुर आदि सहित करीब 400 ढाणियों में करीब दो लाख की आबादी पर एक मात्र हरियाणा राज्य परिवहन निगम की बस है। उपरोक्त गांव फर्रुखनगर से पटौदी, पंचगांव तीन रुटों पर है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को परिवहन व्यवस्था नहीं होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बसों के अभाव में लोग प्राईवेट वाहानों, थ्री व्हीलर आदि में जैसे तैसे लटक करके अपने गणत्वय तक मुश्किल से पहुंच रहे है। उन्होंने बताया कि वाहन व्यवस्था नहीं होने के कारण स्कूल, कॉलेज में जहा बच्चे समय पर नहीं पहुंच पा रहे है वही नौकरी पेशा, कृषक, पशुपालकों विशेष कर महिलाओं व लड़कियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। थ्री व्हीलर चालक ग्रामीणों से मनमर्जी का किराया वसुल रहे है। जिसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम से फर्रुखनगर के बीच गुरुगमन बस सेवा की आठ बसे और पटौदी से गुरुग्राम भी आधा दर्जन बसे चलाई जा रही है। अगर इन बसों को गुरुग्राम-फर्रुखनगर-हेलीमंडी-पटौदी गुरुग्राम, फर्रुखनगर से वाया जमालपुर पंचगांव आदि के रिंग सर्कल में बसों को चलाया जाये तो इन बसों को घाटा भी दूर हो जाएगा और ग्रामीणों को बस सेवा के सुगम सफर का लाभ भी मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर उनकी मांग पर कोई संज्ञान नही लिया गया तो ग्रामीण प्रर्दशन के लिए मजबूर हो सकते है।