सरकारी औऱ निजी स्कूल मिलन समारोह आपसी प्रेम भावना जागृत करता है : मास्टर सुरेंद्र चौहान
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा ) : हरियाणा शिक्षा विभाग के दिशानिर्देश अनुसार सरकारी औऱ प्राइवेट स्कूल के छात्र छात्राओ के बीच आपसी सौहार्द के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने हेतु मेहमान स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जाटोला औऱ टोड़ापुर सिथित निजी स्कूल सरस्वती मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक के बीच एक मिलन समारोह क़ा आयोजन किया गया गया जिसमे मेजबान स्कूल के छात्रों ने मेहमान स्कूल के छात्रो क़ा पुष्प भेंट कर स्वागत किया औऱ एक दूसरे से परिचय कर अपने विचारो क़ा आदान प्रदान करते हुए पाठ पाठन के तरीको पर भी चर्चा की गई |
इस अवसर पर मेजबान स्कूल के वरिष्ठ अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने बताया कि ये हरियाणा शिक्षा विभाग की बहुत ही अच्छी योजना एवं पहल है जिससे बच्चो मे आपसी प्रेम व अपनेपन कि भावना पैदा होती है .स्कूल के डाइरेक्टर मनीष भरद्वाज ने सभी बच्चो औऱ अध्यापकों को अपने स्कूल कि उपलब्धि के बारे मे जानक़ारी दी औऱ सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य कि कामना की | इस अवसर पर अध्यापक विक्रम सिंह, प्रिया चौहान, अमिता देवी, राजेश सिंह, मंजीत शर्मा आदि मौजूद रहे|