गुरुग्राम में कोरोना का यू-टर्न, 24 घंटे में 52 नए केस !

गुरुग्राम : साइबर सिटी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। मार्च महीने के पिछले चार दिन में जिला में 180 केस मिल चुके हैं और एक पेशेंट की मौत हो चुकी है। वहीं पेशेंट मिलने की रफ्तार भी फरवरी के मुकाबले बढ़ गई है। फरवरी महीने में जहां रोजाना 28 केस मिले, वहीं मार्च में यह औसत बढ़कर 45 हो गई।
इससे पहले जनवरी महीने में यह औसत 45 थी। गुरुवार को कुल 3124 लोगों की जांच की गई। गुरुवार को कुल 3124 लोगों की टेस्टिंग की गई, जिनमें से 1918 की जांच पेंडिंग रह गई। जबकि 52 नए केस मिलने और 36 रिकवर होने के कारण एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 366 हो गए। वहीं कुल केस का आंकड़ा बढ़कर 59173 हो गया।