मध्यप्रदेश सरकार का लोक कल्याणकारी बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम : तोमर

भोपाल : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायत राज और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश सरकार को जनहितैषी, लोक कल्याणकारी और प्रदेश को विकास की तेज रफ्तार देने में सहायक होने वाला बजट पेश करने पर बधाई दी है। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपदा को अवसर में परिवर्तित करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान का आव्हान किया है। यह बजट मध्यप्रदेश में उस संकल्प को सिद्धी तक ले जाने में एक सहयोगी कदम साबित होगा।
श्री तोमर ने कहा कि बजट में हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है। एक ओर अधोसंरचना विकास पर ध्यान देते हुए प्रदेश में 2441 कि.मी. नई सड़क और 65 नए पुलों के निर्माण का प्रावधान किया गया है, तो वहीं प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज और भोपाल, जबलपुर, इंदौर में कैंसर अस्पताल के प्रस्ताव से स्पष्ट है कि एक ओर जहां केंद्र सरकार देश में स्वास्थ्य सुविधाएं सशक्त करने की दिशा में अग्रसर है तो वहीं प्रदेश सरकार भी उसी दिशा में तेजी से कार्य कर रही है।
श्री तोमर ने कहा कि इस बजट में गांव, गरीब और किसान के प्रति मध्यप्रदेश सरकार की चिंता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही है। प्रदेश में खेत-खेत तक पानी पहुंचाने के लिए 65 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने का लक्ष्य प्रदेश सरकार ने रखा है। इस बजट में भी इसके लिए धनराशि का उपयुक्त प्रावधान किया गया है। ग्रामीण इलाकों में घर-घर तक नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आगामी वर्ष में 33 लाख नए नल कनेक्शन देने का प्रस्ताव बजट में किया गया है। सोलर पंप से माध्यम से गांवों में पेयजल सप्लाई करके पंचायतों पर बिजली बिल का बोझ कम करने का मध्यप्रदेश सरकार का नवाचार अनुकरणीय है।
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के साथ किसान कल्याण योजना के तहत 4 हजार रू. सालाना अलग से प्रदान कर रही है। आगामी वर्ष में इसके लिए 3 हजार करोड़ रू. से ज्यादा की धनराशि का प्रावधान करना सराहनीय कदम है। श्री तोमर ने कहा कि चंबल अंचल में बन रहे अटल एक्सप्रेस वे के साथ ही प्रदेश को पूर्व से पश्चिम तक जोड़ने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस वे का भी प्रस्ताव किया गया है। ये एक्सप्रेस वे प्रदेश को रोजगार, उद्योग एवं विकास की दिशा में नई गति प्रदान करेंगे।