बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को पीटा, कई घायल !
गुरुग्राम : बिजली निगम द्वारा पूरे हरियाणा में बिजली चोरी पकड़ने का अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत शनिवार को गांव गाड़ौली में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर घर में मौजूद महिलाओं और अन्य ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा।
उसके बाद टीम पर पथराव भी किया। इस घटना में बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन को चोटें आई है। टीम को अपनी जान बचाने के लिए गांव से भागना पड़ा और उसके बाद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर सेक्टर-10ए थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिजली निगम के एसडीओ नाथूराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को वह अपनी टीम जूनियर इंजीनियर राम बहादुर और लाईनमैन रविंद्र के साथ गांव गाडौली में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गए थे। दोपहर सवा एक बजे वह गांव में हुकम चंद के घर पर जांच करने के लिए पहुंचे। लेकिन मकान का महिला ने दरवाजा नहीं खोला। ऐसे में उनके घर का वीडियो बनाने के लिए टीम उनके पड़ोस में स्थित तिलक राज के घर में प्रवेश किया। तभी टीम ने देखा कि तिलक राज के घर में भी बिजली चोरी हो रही है। ऐसे में टीम ने पहले तिलक राज के घर में चोरी हो रही बिजली की वीडियो बनानी शुरू कर दी। तभी घर में मौजूद महिला और एक युवक ने टीम के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। उसके बाद दोनों उनकी टीम पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया।