साइबर सिटी में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले !

गुरुग्राम : साइबर सिटी में कोरोना संक्रमण एक बार फिर पांव पसारने लगा है। हालांकि अभी नए केस मिलने की रफ्तार कम है, ऐसे में लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की रफ्तार आने वाले दिनों में मुसीबत बढ़ा सकती है, आज भी 62 नए मामले आये हैं।
कोरोना संक्रमण निगम के शहरी क्षेत्र में बढ़ रहा है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के सोहना, फर्रुखनगर व पटौदी ब्लॉक में दो दिन से कोई नया केस नहीं मिला है। साइबर सिटी में नवंबर महीने में सबसे अधिक 19685 केस मिले थे और 80 लोगों की मौत कोरोना से हो गई थी। लेकिन इसके बाद 10 फरवरी तक लगातार नए केस में कमी आई। फरवरी के पहले दस दिन में मात्र 211 केस मिले थे। लेकिन 11 फरवरी से 20 फरवरी तक 251 नए केस मिले।
वहीं अंतिम छह दिन में ही जिला में 205 केस मिलने से साफ है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। जहां पहले दस दिन में औसतन रोजाना 21 केस मिले। लेकिन यह औसतन अगले दस दिन में 25 हो गया और अंतिम छह दिन में यह औसत बढ़कर 34 के पार हो गया। हालांकि सबसे बड़ी राहत की बात रही है कि फरवरी महीने के 26 दिन में कोरोना से मात्र दो लोगों की मौत हुई है। ऐसे में मई 2020 के बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा सबसे कम हो गया है।