जनता मांगे उप मंडल फर्रुखनगर : बस सपने के सच होने का इंतजार !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : करीब ढाई लाख की आबादी को अपने आगोस में समेटे फर्रुखनगर इलाका राजनीतिक उपेक्षा का इस कदर शिकार होता आ रहा है कि करीब दो दशको से उप मंडल की राह देख रहा है। लेकिन अभी तक इलाके ही जनता का यह सपना पूरा नहीं हो पाया है। जिसके लिए इलाकावासी संर्घष करते आ रहे है। लेकिन इस बार सांसद, विधायकों की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आदेशों के कारण लोगों में भारी उत्साह और उम्मीद बंध गई है।
सरपंच राव उदय सिंह डूमा हरीनगर, कवंल सिंह खरेरा, सत्य प्रकाश जरावता, सरपंच राकेश ठेकेदार तिरपडी, सुंदर लाल यादव, राज कुमार चौहान कारौला आदि का फर्रुखनगर इलाके के लोगों ने जिस वीरता के साथ मुगल काल और फिर अंग्रेजी हुकूमत के दौरान आजादी की जंग में जो योगदान दिया उसका इतिहास गवाह है। प्राचीन कालीन ईमारते वीरों की गौर गाथाओं को आज भी सुना रही है। इस इलाके में अधिकांश लोग कृषि पर ही निर्भर है।
रोजगार के लिए कोई बड़ा उद्योग स्थापित नहीं होने के कारण युवा बेरोजगारी का मार झेल रहे है। ऐतिहासिक शहर फर्रुखनगर भले की 55 गांवों का मुख्य केंद्र बिंदू हो लेकिन धीरे धीरे घटते जल स्तर और नमकीन पानी के कारण युवा पीढ़ी अपनी पुश्तैनी विरासत को छोड कर रोजगार की तलाश में भटक रहे है।
उन्होंने बताया कि इलाके के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की अगर पहले आंखे खुल जाती तो आज इस इलाके की तस्वीर कुछ ओर होती है। इलाके के लोगों को अपने हक हकूक के लिए संर्घष ना करना पड़ता। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर हर क्षेत्र में पिछड रहा है। जिसके कारण इलाकावासी उपेक्षा का शिकार हो रहे है। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा मिलना किसी सपने के सच होने के समान होगा। इस मुहिम को पूरा कराने के लिए इलाके के सभी लोग पूरी निष्ठा से जुडे है। इलाके की मांग को मुकाम तक पहुंचाने के लिए हर बलिदान, धरना प्रर्दशन, भूख हडताल के भी पीछे नहीं हटेंगे।