एम3एम फाउंडेशन के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर से लाभान्वित हुए सैकड़ों निर्माण श्रमिक
-आईएमपावर (iMpower) प्रोग्राम के अंतर्गत किया गया शिविर का आयोजन
गुरुग्राम : एम3एम ग्रुप की परोपकारी शाखा एम3एम फाउंडेशन ने निर्माण श्रमिकों व उनके परिजनों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। फाजिलपुर झारसा प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) के सहयोग से, यह शिविर एम3एम फाउंडेशन व एड-एट-एक्शन की साझा प्रोग्राम आईएमपावर के अंतर्गत गुरुग्राम सेक्टर-71 स्थित आईएमपावर क्लब ब्रॉडवे में आयोजित किया गया।
इस पहल का उद्देश्य समाज के हाशिए के तबके के लोगों की समग्र भलाई सुनिश्चित करना था। 12 डॉक्टरों की एक टीम ने 1 आशा कार्यकर्ता और 4 सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर कोविड-19 के बीच आवश्यक सावधानियों और सोशल डिस्टेन्सिंग के उपायों को ध्यान में रखते हुए एक शारीरिक जांच और रक्तचाप की जांच की। जांच के बाद लोगों को डॉक्टरों द्वारा दवाओं और परामर्श की सलाह दी गई थी। शिविर में 84 लोगों की भागीदारी देखी गई। उपस्थित लोगों के साथ एक निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श सत्र भी आयोजित किया गया ताकि, वे स्वास्थ्य जांच के परिणामों को समझ सकें और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के प्रति संवेदनशील बन सकें।
एम3एम फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ. पायल कनोडिया ने कहा, “नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सचेत करने और कई बीमारियों का उपचार सुनिश्चित करने में काफी मददगार साबित होगा। यह पहल समाज के पिछड़े तबके के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, एम3एम फाउंडेशन समाज की बेहतरी में निरंतर अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।“
स्वास्थ्य जांच शिविर से लाभान्वित होने वाले प्रतिभागी राज कुमारी ने कहा, “हम इस स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन के लिए एम3एम फाउंडेशन के आभारी हैं। हमारे स्वास्थ्य की देखभाल और दूसरे अन्य प्रयासों से हमारी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एम3एम फाउंडेशन की जितनी तारीफ की जाए वह कम है।“
आईएमपावर परियोजना एम3एम की वर्कसाइट और उसके आसपास मौजूद महिलाओं के जीवन में काफी बदलाव ला रहा है। साथ ही, मल्टी-फंक्श्नल रिसोर्स सेंटर के माध्यम से 35 वर्ष की उम्र तक के लोगों को भी जोड़ रही है। यह रिसोर्स सेंटर न केवल बच्चों के लिए शिक्षा प्राप्त करने का एक मंच है, बल्कि सरकारी अधिकारों / योजनाओं के साथ समुदाय को भी जोड़ता है। रिसोर्स सेंटर द्वारा डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने का भी काम किया जाता है। इस सुविधा के माध्यम से लगभग 1000 बच्चों और वयस्कों को परियोजना क्षेत्र में डिजिटली साक्षर बनाया जाएगा| विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी पहलों के माध्यम से समुदाय के व्यवहार परिवर्तन पहलुओं पर भी पर भी काम किया जा रहा है।
बता दें कि एम3एम ग्रुप की परोपकारी शाखा एम3एम फाउंडेशन, उज्जवल भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने और समाज में समान विकास लाने की दिशा में काम कर रही है। शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और सामाजिक-आर्थिक विकास इसके प्रमुख क्षेत्र हैं। फाउंडेशन सेल्फ-सस्टेंड प्रोग्राम विकसित करके सामाजिक समस्याओं को सुलझाने के लिए एक अभिनव दृष्टिकोण अपनाने में विश्वास रखती है।