नंबरदारों को बीते 11 माह से नहीं मिला वेतन भत्ता, एसडीएम से लगाई भत्ता देने की गुहार !
पटौदी (नरेश शर्मा) : बीते 11 माह से वेतन भत्ता नहीं मिलने से परेशान पटौदी खंड के नंबरदारों ने मंगलवार को एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार को ज्ञापन सौंप कर भत्ता देने की गुहार लगाई। एसडीएम ने नंबरदारों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
हरियाणा नंबरदार ऐसासिएशन के बैनर तैल पहुंचे नंबरदारों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों का कहा गया लेकिन सरकार की ओर से पैसा नहीं दिया जा रहा है। साल भल बीतने को है लेकिन नंबरदारों का हक नहीं मिल रहा है। बहादुर सिंह की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यायल पहुंचने से पहले नंबरदारों ने अपनी समस्याओं लेकर एक बैठक भी। बैठक में अपनी मांगों को जोर शोर से उठाने पर सहमती बनी।
नंबरदारों का आरोप है कि सकरारी घोषणाओं के बाद उनकी सस्याएं दूर नहीं हो रही हैं। उनका अभी तक आयुष्मान कार्ड तक नहीं बनाया गया है। ऐसे में बिमारी की हालत में इलाज के इधर उधर भटकते या फिर निजी अस्पतालों में अपनी जेब कटाते हैं। भारत सिंह नंबरदार के अनुसार सरकार ने वायदा किया था कि उन्हें समार्ट फोन दिए जांएगें लेकिन वो भी अभी तक नहीं दिए हैं।