जाटोली मंडी चौकी के नए इंचार्ज देवेन्द्र कुमार का किया स्वागत
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, जाटोली मंडी प्रगतिशील संस्था,अपराध शाखा फाउंडेशन, ह्यूमन राइट्स आदि सामाजिक संस्थाओ से जुड़े हुए युवा समाजसेवी मास्टर सुरेंद्र चौहान ने नवनियुक्त चौंकी इंचार्ज हेली मंडी का कार्यभार संभालने पर शहीद भगत सिंह की स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया औऱ उनको पूर्ण रूप से पुलिस क़ा सहयोग करने क़ा आश्वसन दिया|
मास्टर चौहान ने कहा यह क्षेत्र हमेशा पुलिस की इज्जत करता आया है और करता रहेगा क्योकि पुलिस क्षेत्रवासियों के सहयोग के बिना अपराध व अपराधी पर अंकुश नही लगा सकती इसके लिए हमे सबको मिल कर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए | इस अवसर पर चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने बताया कि हमे अपराध को जड़ से ख़त्म करना चाहिए जिसके लिए सबसे जरूरी है लोगो क़ा जागरूक होना| उन्होने आश्वासन दिया कि मै इस क्षेत्र मे आप सभी के सहयोग के साथ शांति क़ा माहौल बनाने कि पुरजोर कोशिश करेंगे |