गुरुग्राम में मारपीट कर लूट ली कार
गुरुग्राम : फरुखनगर खंड के गांव जाटौला-रामपुरा-पटौदी रोड पर अज्ञात बाइक सावर दो युवकों ने एक कार सवार के साथ मारपीट की और जबरदस्ती कार छीन कर फरार हो गए। लुटेरों द्वारा की गई पिटाई से लगी चोटों के चलते कारण सवार की हालत नाजुक बनी हुई है। जो पटौदी के अस्पताल में उपचाराधीन बताया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात कार लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में दिवान चंद पुत्र कुलवंत सिंह निवासी जोडी खुर्द ने बताया कि 30 सितम्बर को वह अपनी गाड़ी सिफ्ट एलएक्सआई सफेद रंग को लेकर पटौदी घरेलू सामान खरीदने गया था। करीब 12 बजे जब वह खरीद करके अपने घर वायां गांव रामपुरा होकर जा रहा था। जैसे ही वह रेलवे अंडर पास के समींप पहुंचा तो वहां पहले से ही दो युवक एक बाइक के साथ खडे थे। उन्होंने हाथ का इसारा करके गाडी को रुकवाया और खिडकी खोल कर नीचे उतार कर मारपीट शुरु कर दी। मारपीट के बाद वह सिफ्ट गाडी को जबदस्ती छीन कर फरार हो गए। गाडी में उका मोबाईल भी चला गया। लुटेरे बाईक छोड कर मौके से फरार हो गए। उसने मदद के लिए गांव से अपने परिजनों को बुलवाया और वह अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और लावारिस खड़ी बाइक को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात कार लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।