फेसबुक पर लाइव होकर युवती ने काट लीं हाथ की नसें
हिसार : हांसी शहर की एक कालोनी में किराये के मकान में रहने वाली एक युवती ने ब्लेड से अपने हाथ की नसें काट लीं। इतना ही नहीं, युवती ने हाथ की नसें काटते हुए वीडियो फेसबुक पर लाइव टेलीकास्ट कर दिया। मामला एसपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने पुलिस को तुरंत लड़की की तलाश करने के आदेश दिए और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र एक घंटे में युवती को तलाश कर महिला थाना में पहुंचा दिया।
मूल रूप से सिवानी मंडी की रहने वाली इस युवती की इस हरकत के फोटो एक व्यक्ति ने एसपी को भेज दिए। फोटो देखते ही एसपी तुरंत अलर्ट हो गए और पुलिसकर्मियों को तुरंत लड़की की तलाश करने के आदेश दे दिए। पुलिस ने भी एसपी के आदेश के मात्र एक घंटे में लड़की को शहर की एक कालोनी से ढूंढ निकाला। युवती को उपचार के बाद महिला थाना की पुलिस थाने में ले आई और उसके स्वजनों को सूचना दे दी। बताया जा रहा है कि लड़की की बुआ भी हांसी में ही रहती है।