गुरुग्राम में बिज़नेस पार्टनर से रेप, मामला दर्ज़
गुरुग्राम। यमुनानगर के व्यवसायी ने शादी का झांसा देकर अपनी महिला बिज़नेस पार्टनर से एक साल तक संबंध बनाए और बाद में शादी से मुकर गया। महिला ने इसकी शिकायत यमुनानगर में दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई लेकिन अब महिला थाना सेक्टर-51 ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, बादशाहपुर निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वर्ष 2018 में उसकी मुलाकात सेक्टर-29 मार्केट की पार्किंग में यमुनानगर की प्रोफेसर कॉलोनी निवासी संदीप चोपड़ा से हुई थी। संदीप कारोबारी है। कुछ ही समय में दोनों के संबंध घनिष्ठ हो गए। महिला ने उसके व्यवसाय में साझेदारी कर ली। 2018 में ही व्यवसाय का काम बताकर संदीप महिला को सेक्टर-29 के लेमन ट्री होटल में ले गया और उससे संबंध बनाए। विरोध करने पर संदीप ने शादी का वादा किया। महिला का कहना है कि एक साल के दौरान संदीप ने उससे कई बार संबंध बनाए और फिर शादी करने से मुकर गया। उसने यमुनानगर के थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस पर उसने गुरुग्राम के महिला थाना सेक्टर-51 में मामला दर्ज कराया है। जांच अधिकारी मुनेश ने बताया कि तथ्यों कि जांच बाद कार्रवाई कि जायेगी।