प्रेमिका की ख्वाहिश पूरी करने को बन गया चोर, साथी सहित गिरफ्तार
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच 48 ने चोरी और छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। मुख्य आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपनी प्रेमिका की जरूरत पूरी करने के लिए चोरी और छीना झपटी करने लगा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी, एक सीएनजी ऑटो और 1 फोन बरामद किया है ।
पुलिस के मुताबिक चोरी और छीना झपटी करने वाले दो आरोपी करण निवासी पलवल और गुलशन निवासी समयपुर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी करण फिलहाल नंगला एनक्लेव पार्ट 2 फरीदाबाद में रह रहा है। आरोपी करण ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका को घुमाने और उसकी जरूरतों को पूरी करने के लिए चोरी और छीना झपटी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी करण इससे पहले 377 के एक मामले में जेल जा चुका है। आज आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।