जनता मांगे उपमंडल फर्रुखनगर : अब नहीं दिया उपमंडल तो बदल देंगे चुनाव का रुख !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : एतिहासिक महत्व रखने वाले फर्रुखनगर क्षेत्र को सरकार द्वारा उपमंडल का दर्जा काफी पहले दे देना चाहिए था। ताकि इसका पिछडापन कम होता और लोगों को रोजगार भी मुहिया होता। न्याय के लिए लम्बा सफर तय नहीं करना पड़ा। लेकिन सही नेतृत्व और राजनीतिक उपेक्षा के चलते इलाके की पैरवी नहीं हो पाई। जिसका खामियाजा इलाके के लोग वर्षो से भुगत रहे है।
कालू सैनी आढ़ती, जितेंद्र कुमार यादव बुढेडा, यसपाल प्रधान, ठाकरान फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकरान, पूर्व पार्षद राव मामन सिंह, सुरेश कुमार लोहट खुर्रमपुर, राकेश यादव प्रधान मौहम्मदपुर आदि का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर सरकार ने प्रदेश के चहुमुखी विकास में नये आयाम स्थापित किए है। गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को सुविधा मुहिया कराने के उदेश्य से गांवों का न केवल शहरी करण बल्कि उन्हें उप तहसील, तहसील, नगर निगम आदि का दर्जा देकर लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन यह फर्रुखनगर इलाके का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा की बीजेपी सरकार के करीब 7 साल पूरे होने को है। लेकिन फर्रुखनगर क्षेत्र को सरकार द्वारा ऐसा कोई तोहफा नहीं दिया गया। जिससे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर का इलाके के लोग आभारी रहे।
उन्होंने बताया कि उप मंडल बनाने की मांग क्षेत्रवासी करीब दो दशक से कर रहे है। लेकिन हर बार उन्हे कोरे आश्वासन ही दिए जाते रहे है। लेकिन इस बार इलाके की जनता के साथ उनके चुने हुए जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक भी उप मंडल बनाने की मुहिम में कंधे से कंधा मिला कर खडे हुए है। जिससे इलाके की जनता को उप मंडल मुहिम सफल होती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में भी फर्रुखनगर जैसे ऐतिहासिक इलाके की उपेक्षा की तो क्षेत्र के मतदाता चुनाव में अपना रुख बदलने में देर भी नहीं करेंगे। क्योंकि वह हर बार नेताओं के झूठे आश्वासनों द्वारा छले जा रहे है। इस बार किसी बहकावे में नहीं आयेंगे।