मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म : अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ एससी/ एसटी एक्ट में शिकायत दर्ज !

-भीमसेना चीफ़ सतपाल तंवर ने गुरुग्राम के सेक्टर 37 थाने में दर्ज कराई शिकायत
गुरुग्राम: सैफ अली खान की बॉलीवुड फिल्म ‘तांडव’ के बाद ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ भी विवादों में घिर गई है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ भीमसेना चीफ़ सतपाल तंवर ने एससी/ एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। एससी/ एसटी एक्ट में शिकायत दर्ज होने से फिल्म मेकर्स और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा परेशानियों में घिर गए हैं। आपराधिक केस दर्ज होने से ऋचा चड्ढा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इससे पहले तंवर ने ऋचा चड्ढा की जुबान काटने पर 2 करोड़ के ईनाम की घोषणा की थी और फिल्म रिलीज किए जाने पर उन्हें गोली तक मारने की धमकी दे डाली थी। तंवर फिल्म का लगातार विरोध कर रहे हैं, तंवर ने धमकी दे रखी है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई गई तो पोस्टर फटेंगे और थियेटर जलेंगे। अब ऋचा चड्ढा के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराकर नवाब सतपाल तंवर ने मामले में नया मोड़ ला दिया है।
आने वाली 22 जनवरी को रिलीज होने वाली मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म में अनुसूचित जाति/ जनजाति के लोगों का अपमान करने, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती की बायोपिक बनाकर उनका चरित्र हनन, अश्लीलता, बेहूदगी, बेशरमाई और अपमान करने के आरोप में फिल्म की अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। भीमसेना प्रमुख सतपाल तंवर ने गुरुग्राम के सेक्टर 37 थाने में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ एससी/ एसटी एक्ट और अन्य गम्भीर आईपीसी धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई है। ऋचा चड्ढा पर अनुसूचित जाति/ जनजातियों का जातिसूचक शब्दों और फिल्म के डायलॉग व कई सीन के माध्यम से अपमान करने, देश की महिलाओं का अपमान करने, जातीय दंगा भड़काने की साजिश रचने, जातियों को आपस में लड़ाकर सामाजिक सदभाव बिगाड़ने, देश की शांति भंग करके जातीय सौहार्द खराब करने और अश्लीलता फैलाने आदि गम्भीर आरोप लगे हैं।
भीमसेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर के साथ भीमसेना के राष्ट्रीय प्रभारी सिंघम अनिल तंवर, भीमसेना गुरुग्राम के जिलाध्यक्ष कमांडो कैलाश रंगा और भीमसेना गुरुग्राम के वरिष्ठ सलाहकार नेता ईश्वर सिंह सेक्टर 37 थाना शिकायत दर्ज कराने पहुंचें। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सहित डिम्पल खरबंदा, अभिनेता संदीप शुक्ला, मानव कौल, डायरेक्टर व लेखक सुभाष कपूर, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, नरेन कुमार, वीरा कपूर, जेयेस नैयर, टी-सीरीज, कांगड़ा टॉकीज, एए फिल्म कम्पनियों के मालिक और टीम के खिलाफ सतपाल तंवर ने शिकायत दर्ज कराई है।