कई राज्यों में बर्ड फ्लू की दस्तक, हरियाणा में एडवाइजरी जारी

चंडीगढ़ : हरियाणा के पंचकूला जिला के रायपुररानी और बरवाला स्थित पोल्ट्री फार्म में लाखों की संख्या में मुर्गियों की मौत को देखते हुए प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी करने के साथ ही एडवाइजरी जारी करके कहा है कि उपभोक्ता पोल्ट्री या पोल्ट्री उत्पादों को अच्छी तरह से पकाकर खाएं।
देश के कई राज्यों में इस बीमारी ने दस्तक दे दी है। बर्ड फ्लू का पहला केस राजस्थान से सामने आया था। उसके बाद केरल और मध्यप्रदेश में मामले सामने आने लगे। अब इसका प्रकोप हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और झारखंड में दिखने लगा है। हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बीच जम्मू-कश्मीर ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही सर्दियों में आए मेहमान पक्षियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए नमूने एकत्र करना शुरू किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि पशुपालन एवं वन्यजीव विभाग के संयुक्त दलों ने मंगलवार को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर स्थित घराना वेटलैंड का दौरा किया और 25 पक्षियों के नमूने एकत्र किए। उन्होंने कहा कि फिलहाल घबराने जैसी परिस्थिति नहीं है और एच5एन8 वायरस का पता लगाने के लिए नमूने एकत्र किए गए हैं।