खैंटावास के पूर्व सरपंच बलराज यादव उर्फ बबल को अर्पित की श्रद्धांजली

-तीन जनवरी को ह्रदय गति रुकने से हो गया था निधन
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : ऑल इंडिया यादव महासभा हरियाणा के चेयरमैन डा. सतीस यादव खैंटावास के चचेरे भाई एवं खंड के गांव खैंटावास के पूर्व सरपंच बलराज यादव उर्फ बबल का ह्रदय गति रुकने से 3 जनवरी को देहांत हो गया। मंगलवार को क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शोक सभा में पहुंच कर श्रद्धांजली अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की। सोमवार को तेहरवीं गांव खैंटावास में होगी।
किसान नेता राव मानसिंह, दैनिक रेल यात्री संघ फर्रुखनगर के चेयरमैन हरभजन सिंह बाजवा, संस्थापक भीम सिंह सारवान, हरी सिंह प्रधान, मास्टर रामकिशन, सचिन, नवीन , नरेश शर्मा आदि ने बताया कि 52 वर्षीय स्व. बलराज यादव ने गांव खैंटावास के सरपंच पद रहते हुए गांव के विकास के नये आयाम स्थापित किए और गांव को आर्दश गांव बनाने में अहम किरदार निभाया। वह सदैव गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहते थे। उन्होंने अल्प आयु में जिला गुरुग्राम ही नहीं अपितु प्रदेश भर में अमिट छाप छोडी है। उनके पिता राव लखत सिंह भी गांव के सरपंच रह चुके है। उन्होंने अपने पिता से विरास्त में मिली राजनीति को आगे बढ़ाया और इलाके का नाम रोशन किया।