अमित स्वामी ने बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस केे प्रति अपने नियमित प्रयासों के फलस्वरुप आई.बी.बी.एफ गोल्ड आर्डर सम्मान अपनी माताजी श्रीमती प्रकाशवती स्वामी से ग्रहण किया
रेवाड़ी: एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक, यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी को इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन मुम्बई द्वारा गत तीन दशकों से बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस खेलों के उत्थान, विकास, प्रचार एवं प्रसार के लिए आई.बी.बी.एफ गोल्ड आर्डर सम्मान से नवाज़ा है।
उल्लेखनीय है कि जनवरी 1996 में अमित स्वामी ने पहली बार बाडी बिल्डिंग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराई थी। इसके पश्चात् उन्होंने ना केवल प्रदेश में बल्कि भारत वर्ष के साथ-साथ विश्वव्यापी स्तर पर बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस खेलों के उत्थान, विकास, प्रचार एवं प्रसार के लिए अपने सम्पूर्ण प्रयास जारी रखे व अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षित भी किया।
उल्लेखनीय है कि बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस खेलों के उत्थान एवं विकास की यह यात्रा अमित स्वामी के लिए सहज नहीं रही और उन्हें कई चुनौतियांे का भी सामना करना पड़ा परन्तु वे बिना विचलित हुए अपने ध्येय पर आगे चलते गए। अमित स्वामी की इस उपलब्धि पर विश्व बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के पितामह कहे जाने वाले दोतक पाल चुआ जो कि विश्व एवं एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस
फैडरेशन के अध्यक्ष भी है, ने अमित स्वामी को उनकी इस उपलब्धि पर कोटि-कोटि बधाई दी है। साथ ही वल्र्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मैडम क्रिस्टीना वाईकेम, एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महासचिव सुग्री सुपावरकुल, साउथ बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महासचिव चेतन एम. पठारे, आई.बी.बी.एफ के अध्यक्ष स्वामी रमेश कुमार एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदमश्री अर्जुन पुरस्कार विजेता पूर्व मि. यूनिवर्स प्रेम चंद ढेगरा, अर्जुन पुरस्कार विजेता टी.वी. पाउली, अर्जुन पुरस्कार विजेता एस.भास्करन, अमित स्वामी के अभिन्न मित्र डब्लयू.डब्लयू,ई. वल्र्ड चैम्पियन हालीवुड बालीवुड फिल्म अभिनेता दलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली), विश्व के दिग्गज बाडी बिल्डर छह बार मि0 ओलिम्पया का खिताब जीतने वाले इंग्लैंड के डोरियन येटस, भारत के स्टार बाक्सर विजेन्द्र सिंह, फाउंडेशन आफ स्पोर्टस एंड डवलपमैंट एंड पीस की चेयरपर्सन मैरियन केम, पीयरे डी कार्बेटिन कमेटी की महासचिव अलवीरा, इंटरनेशनल स्पोर्ट एंड कल्चर एसोसियेशन के महासचिव जैकब शोनबर्ग आदि ने अमित स्वामी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। इसके अतिरिक्त कई अन्य खेल, सामाजिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक एवं प्रबुद्ध लोगों ने अमित स्वामी की इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
अपनी माता से सम्मान प्राप्त करने से पूर्व अमित स्वामी स्थित टैम्पल जिम पर एनाबोलिक स्टीराइड (प्रतिबंधित दवाईयों) के बारे में सभा
का आयोजन किया जिसमें अमित स्वामी ने प्रशिक्षु युवाओं को बताया कि एनाबोलिक स्टीराइड जहर का एक रुप है जो हृदय, किडनी व लिवर पर बड़ी तेजी से प्रभाव डालता है व इससे बहुत घातक बीमारियां हो सकते है, इसलिए इनसे बचे, खाने में मिलेट, दूध, अंडे, सलाद, हरी सब्जियां, दही और पौष्टिक आहार ही ले। साथ ही अमित स्वामी ने सभी को आगाह करते हुए कहा कि सफलता का जीवन में कोई शार्टकट नही है। सच्ची लगन, कड़ी मेहनत और संकल्प से ही सफलता हांसिल की जा सकती है।
