विप्र फाउंडेशन हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक संपन्न
गुड़गांव :- आज गुरुग्राम के सेक्टर-4 स्थित हुडा जिमखाना क्लब में विप्र फाउंडेशन हरियाणा प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र भारद्वाज जी रहे।
इस प्रदेश स्तरीय बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी वर्ष के लिए विप्र फाउंडेशन के संगठनात्मक रोड मैप एवं कार्ययोजना पर विस्तार से विचार-विमर्श करना रहा। बैठक की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप वशिष्ठ जी ने की !
जबकि मंच संचालन एडवोकेट सत्य नारायण शर्मा, महामंत्री (जिला गुरुग्राम) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रवीण मुदगल को प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज का दायित्व पत्र मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र भारद्वाज जी द्वारा प्रदान किया गया। बैठक की समाप्ति के उपरांत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ ने विप्र फाउंडेशन द्वारा गत वर्ष में की गई सामाजिक, संगठनात्मक एवं जनहितकारी गतिविधियों की जानकारी दी तथा आगामी समय के लिए फाउंडेशन का विस्तृत रोड मैप मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि जितेंद्र भारद्वाज ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने हेतु आगामी वर्ष में प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी पदाधिकारियों से संगठनात्मक एकता, अनुशासन एवं सक्रियता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में हरियाणा के सभी जिलों से जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का मंगल तिलक कर एवं पगड़ी पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया गया। बैठक के उपरांत सभी अतिथियों के लिए प्रसाद एवं भोजन व्यवस्था भी की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र भारद्वाज जी को पगड़ी, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों एवं गुरुग्राम जिला टीम द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ जी को सामूहिक रूप से सम्मान चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया।
बैठक को संबोधित करने वाले प्रमुख वक्ताओं में श्री नरेंद्र गौड़, श्री राजेश शर्मा, श्री रामअवतार शर्मा, श्री गुरशरण शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री चेतन शर्मा, जिला महामंत्री श्री अनिल अत्री, श्री बृजेश पाठक, नारनौल से श्री अजय कौशिक, दादरी से श्री दीपक मुदगल, रेवाड़ी से श्री भवानी शंकर शर्मा, अटेली से श्री सुनील कौशिक, करनाल से श्री प्रवीण शर्मा, रेवाड़ी से श्री देव पाराशर, भिवानी से श्री उमेश कौशिक, फरीदाबाद से श्री ओमदत्त शास्त्री, बल्लभगढ़ से श्री मुकेश शर्मा बाली पंडित सहित अनेक गणमान्य ब्राह्मण बंधुओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक के समापन एवं भोजन उपरांत प्रदेश सचिव श्री नरेंद्र गौड़ जी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों, अतिथियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
