वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज अमित स्वामी को यूनाईटेड नेशन्स की ओर से शुभ-कामना पत्र

रेवाड़ी : वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज तथाएशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी को यूनाईटेड नेशन्स के महासचिव एन्टोनियो गूटरिस (Antonio Guterres ) की ओर से ई-मेल के माध्यम से यूनाईटेड नेशन्स के ग्लोबल कम्यूनीकेशन्स विभाग ने शुभ-कामना पत्र भेजा है।
पत्र में वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन ; WBPF जिसके अध्यक्ष दोतक पाल चुआ (Datuk Paul Chua) है, के द्वारा विश्व भर में वल्र्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के उत्थान, युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करके स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रोत्साहित करने तथा खेल के द्वारा आपसी सौहार्द बढ़ाने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा गया है कि वल्र्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के प्रयास सभी उपरोक्त कार्यों के लिए बहुत सकारात्मक एवं प्रशंसनीय है और भविष्य में भी फैडरेशन इस क्षेत्र में अपने प्रयास व कार्य जारी रखेगी, ऐसी आशा रखते हुए फैडरनेशन की सफलता की कामना की गई है।