गुरुग्राम वासियो के साथ भेद-भाव कर रही है सरकार: सुरेंद्र ठाकरान
-गुरूग्राम जननायक जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी की घोषित, मेघराज यादव एडवोकेट प्रधान महासचिव नियुक्त
गुरुग्राम : जननायक जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकरान व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं मे पूर्व विधायक गंगाराम , कर्नल सुखविंदर राठी , शमशेर डागर , दीपचंद चेयरमैन और कृष्ण गाडौली ने गुरुवार को शमा रेस्टोरेंट गुरूग्राम में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकरान ने पार्टी हाई कमान के आदेशानुसार जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। सुरेंद्र ठाकरान ने गुरुग्राम में लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध न होने पर सरकार व प्रशासन पर तीखा प्रहार किया उन्होंने कहा कि आज गुरुग्राम जैसे शहर में स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन शहर की सूरत जरा भी नहीं बदली है गुरुग्राम जिला में शहर हो या गांव सभी जगह सड़कों में कई फुट गहरे गड्ढे बने हुए हैं लेकिन सरकार के कानों पर जरा सी जू भी नहीं रेंग रही है। गुरुग्राम शहर करोड़ों रुपए सालाना टैक्स देता है उसके बाद भी जिला वासियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है। अधिकारी अपनी मनमर्जी मुताबिक कार्य करने में लगे हुए हैं वैसे तो सरकार बड़े-बड़े वादे कर रही है लेकिन जमीन पर कुछ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द सरकार लोगों की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं देगी तो पार्टी बड़े लेवल पर विरोध प्रदर्शन करेगी और जनता की आवाज को उठायेगी। बारिश के कारण गुरुग्राम जिला में जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उन्हें 25 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए। गुरुग्राम की सभी सड़के गड्ढा मुक्त होनी चाहिए। शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर को समय रहते उठाकर एक उचित स्थान निर्धारित करना चाहिए। बरसात के समय बरसाती पानी समय रहते निकालना चाहिए बरसात में गुरुग्राम में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो जाते हैं लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इस मामले पर न तो सरकार और न हीं उनके विधायक आवाज उठा रहे हैं जिसका खामियाजा गुड़गांव वासियो को उठाना पड़ रहा है। बरसाती पानी जमा होने से उद्योग व्यापारीयो व आम लोगों के जीवन पर असर पड़ रहा है।
सुरेंद्र ठाकरान ने बताया कि पिछली सरकार में दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम के पद पर रहे उनके कार्यकाल में जो भी मामले उनके अधीन आते थे उन्होंने ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य किया। जननायक जनता पार्टी ने महिलाओं को पंचायत राज में दिया 50% की भागीदारी दी और 33% महिलाओं को राशन डिपो में हिस्सेदारी दी। आज हर दूसरी सीट पर महिला पंच सरपंच जिला पार्षद और ब्लॉक समिति मेंबर है। यह सब पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सोच थी कि महिलाओं को किस प्रकार से सशक्त किया जाए उनको मजबूत किया जाए आज पंचायती राज में महिलाएं मांगने वाली नहीं है वह बराबर की हिस्सेदार है। दुष्यंत चौटाला ने आईटीआई के माध्यम से महिलाओं को अपने हाथों का हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है उनको सीखने का मौका मिल रहा है आगे भविष्य में जब सभी हरियाणा प्रदेश की महिलाएं जननायक जनता पार्टी के साथ जुड़ें और प्रदेश के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बनेंगे तो महिलाओं के लिए विशेष तौर पर उनको सशक्त करने के लिए अभियान चलाए जाएंगे और उनके साथ मजबूती के साथ खड़े होकर उनके हर काम को किया जाएगा।
जिला कार्यकारिणी सदस्य.
सुरेंद्र ठाकरान जिला अध्यक्ष , सुरेंद्र यादव टिकली वरिष्ठ उपाध्यक्ष , मेघराज यादव एडवोकेट प्रधान महासचिव, प्रदीप दहिया प्रचार सचिव, एनपी गर्ग कोषाध्यक्ष, याशीष यादव संगठन सचिव, दीपक यादव मोहम्मदपुर कार्यालय सचिव।
जिला उपाध्यक्ष सदस्य
दीपचंद चेयरमैन, कंवर सिंह ठाकरान (कुकू), दिलबाग मेहलावत, रतन शर्मा एडवोकेट, वीरेश हंस, रामनिवास फौजी और सुरेंद्र जांगड़ा।
जिला महासचिव की जिम्मेवारी.
सुरेंद्र ठाकरान खोड ब्लॉक समिति सदस्य, मुकेश ठाकरान हसलापुर , मुबारीक निजामपुर , अक्षय दायमा , अनीश त्यागी , नीरज गंडास एडवोकेट, देवेंद्र टाक, प्रमोद बच्चस सतपाल हंस पहलाद कटारिया और नरेंद्र कुमार झाड़सा ।
जिला सचिव सदस्य.
सुनील शर्मा ततारपुर, चंचल मऊ , दीपक राठी खंडेवला, धर्मेंद्र जोरासी, श्री भगवान राठी, सेवा सिंह संधू, योगेश जांगड़ा, सतवीर गाडौली, अंकित चौधरी , धर्मपाल हंस, परमजीत पातली, सुनील शर्मा बूढ़ेड़ा और समुद्र धनखड।
जिला सहसचिव सदस्य.
भीम सिंह, मनोज लोकरी, नवीन पुत्र दुर्गा प्रसाद, गुलाब सिंह, आबिद खान, नवीन शर्मा, होशियार सिंह नंबरदार, सुरेंद्र प्रधान पंडाल और नरेंद्र सेहरावत।
जिला कार्यकारिणी सदस्य.
नवीन , सुरेश , रामपुर , रामू अलीपुर नवीन जोरासी , शुभम वशिष्ठ , साहिल ठाकरान, आशीष चंदेल, निखिल शर्मा, सीताराम , राम प्रसाद जोगी और ईश्वर यादव पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलकर पार्टी का प्रचार प्रसार आगे बढ़ाएंगे और सरकार द्वारा गुरुग्राम की जो अनदेखी की जा रही है उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।