भाजपा व चुनाव आयोग जनता से छीनना चाहते हैं वोट डालने का मौलिक अधिकार : वर्धन यादव
-कांग्रेस जिलाध्यक्ष वर्धन यादव ने वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के लिए सोहना व पटौदी में की समन्वय बैठक
-वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान बन चुका है जन आंदोलन
गुरुग्राम : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा शुरु किए गए वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान को मजबूती देने के लिए कांग्रेस के जिलाध्यध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव की अगुवाई में पटौदी विधानसभा क्षेत्र स्थित कांग्रेस के नगर निगम महापौर प्रत्याशी रहे नीरज यादव के आवास तथा सोहना विधानसभा क्षेत्र स्थित सोहना कॉम्पलैक्स में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में दोनों विधानसभाओं के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता शामिल हुए। जिलाध्यध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अलोकतांत्रिक और निरंकुश हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस जन अभियान को जन-जन तक ले जाएगी। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता निरंतर संघर्ष करेंगे। उनका कहना है कि हमारे संविधान में सबसे बड़ा मौलिक अधिकार हमारा वोट डालने का है और यदि वह भी छिन जाए तो लोगों की विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी। पिछले कई वर्षों से केंद्र में भाजपा की सरकार है, लेकिन निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। राहुल गांधी ने वोट चोरी के प्रमाण दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाजपा सरकार ने वोट चोरी कर सरकार बनाई है और राहुल गांधी बार-बार इसका खुलासा भी कर रहे हैं। कांग्रेस की जड़ें बहुत मजबूत हैं और जनता के दबाव में भाजपा को झुकना पड़ेगा। उनका कहना है कि भाजपा ने जनता को हमेशा गुमराह करने का काम किया है। भाजपा केवल झूठे सपने दिखाने के लिए जानी जाती है। जहां-जहां भाजपा की सरकार रही है, वहां की जनता से उनके अधिकार छीने गए हैं। पहले जनता से उनकी मूलभूत सुविधाएं छीन ली गई थी, अब उनके वोट देने के अधिकार को भी भाजपा छीनने का प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस के राहुल गांधी भाजपा की इस मंशा को कभी पूरा नहीं होने देंगे। राहुल गांधी ने देश की जनता के लिए लड़ाई शुरु कर दी है, जिसमें पूरा देश उनका साथ दे रहा है।
पटौदी विधानसभा की बैठक में सुधीर चौधरी, नीरज यादव मानेसर, सुनीता वर्मा, कांग्रेस अनुसूचित विभाग गुडग़ांव के दोनों जिलाध्यक्ष मनोज कुमार एवं राजकुमार, सूबे सिंह, मुकेश चौधरी, सुखबीर तंवर, करण लोहिया, सुल्तान सिंह, सुभाष सरपंच जुडोला, दीपेश कौशिक, भीम सोनी, विजेंद्र जिंदल (पप्पी), कैलाश यादव आदि अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सोहना विधानसभा से पंकज भारद्वाज, कुलदीप गुर्जर, महेश घोडारोप, प्रदीप घटाना, राहुल घोडारोप, शैलेश खटाना, हरिओम सिंह छोकर, रज्जू चेयरमैन, मोहनलाल सैनी, प्रदीप धारीवाल, कैप्टन शीशपाल, मोहन सैनी, बीर सिंह नंबरदार आदि सभी प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।