चरखी दादरी में जोत से झुग्गियों में भड़की आग
चरखी दादरी : नवरात्र के दौरान जोत लगाना झुग्गियों के निवासियों को महंगा पड़ा। जोत से उठी लपटों के चलते झुग्गियों में आग लग गई। जिससे झुग्गियां धू-धू कर जलने लगी। हालांकि परिवार के सदस्यों ने भागकर जान बचाई। इसी दौरान झुग्गी वासियों ने कड़ी मशक्कत के चलते आग को आगे बढ़ने से रोका, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि बाद में फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण 2 परिवारों की झुग्गियां जलकर नष्ट हो गई और काफी नुकसान हुआ है। नवरात्र के दौरान रविवार को भी यहां महिलाओं ने झुग्गियों में जोत लगाई थी। देर शाम जोत की लपटें झुग्गियों की छत तक आ गईं, जिसके कारण आग लग गई। आग लगी देख झुग्गियों में रहने वाले सदस्यों ने भागकर जान बचाई।