कैलाश विजयवर्गीय से मिले भरोसा फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल बहुखंडी !
गुरुग्राम (राजेंद्र रावत) : बीजेपी मुख्यालय में भरोसा फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल बहुखंडी ने राष्ट्रीय महामन्त्री व पूर्व में उत्तराखंड सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से शिष्टाचारी मुलाक़ात की । भरोसा फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल बहुखंडी, उपाध्यक्ष सुमित सैनी ने बताया कि करोना काल की दोनो लहर में भरोसा फ़ाउंडेशन द्वारा समय समय पर हरियाणा व उत्तराखंड के यमकेश्वर में लगातार ज़रूरत मंद लोगों की मदद उनके फाउंडेशन द्वारा जारी रही। फिर चाहे वो सूखा राशन वितरण हो, ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर, फ़ेस मास्क, हैंड सैनिटीज़र व साथ साथ सभी लोगों को वैक्सीन के लिए जागरुक भी किया है। इसके पूर्व भी संस्था हर सर्दियों में सड़क किनारे सो रहे जरूरत मंदो को कंबल बांट रही है। समय समय पर संस्था शहर के विभिन्न स्थानों पर वृक्ष रोपण कर हरियाली है खुशहाली का संदेश देती रही है।
भरोसा फ़ाउंडेशन द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सभी ने सराहना की तथा इस मोके पर आचार्य चंद्र प्रकाश, उत्तर प्रदेश भाजपा प्रकोष्ठ के संयोजक गिरीश बलूनी व सह-प्रमुख पूरण चंद कांडपाल उपस्थित थे।