आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल बनाने का फैसला !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हरियाणा सरकार ने नन्हें बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल बनाने का फैसला लिया है। सरकार द्वारा पहले चरण में 1138 प्ले वे स्कूल नए सत्र से शुरू करने का एलान किया है। जिसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग ने तैयारियां शुरू भी कर दी हैं। इसी कडी के अन्तर्गत आंगनबाड़ी वर्करो की पांच दिवसीय प्रशिक्षण महिला एवं बाल विकास फरुखनगर प्रोजेक्ट आफिसर के ब्लॉक आफिस मे दी जा रही हैं। इसमे 31प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। मास्टर ट्रेनिंग मोनिटर ज्योत्सना सिंह एवं ट्रेनर मोनिटर कृष्णा एवं लक्ष्मी ने प्रतिभागियों से रिपोर्ट कार्ड व रजिस्टर के बारे मे बताया व ट्रेनिगं का निरीक्षण भी किया। बता दें कि विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने के आदेशों के बाद इसी सत्र से प्ले वे स्कूलों को शुरू किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग ने प्ले वे स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं के तहत पाठ्न व खेल सामग्री की डिमांड के लिए सभी जिलाें की कार्यक्रम अधिकारियों को आदेश दिए हैं।