नेपथ्य फाउंडेशन ने कोविड काल में हरियाणवी कलाकारों की मदद के लिए की सकारात्मक पहल
गुरुग्राम : आज के समय में जहां कोविड की दूसरी लहर का प्रकोप थमा ही नही वहीं तीसरी लहर पूरे देश क्या विश्व में दस्तक से चुनौती देने को तैयार है। दूसरी और दिमागी बुखार के साथ साथ ब्लैक और व्हाइट फंगस कोरोना पीड़ितों के प्राण हरने को तैयार है। महा मारी की इस प्राण घातक लहर ने आम जन मानस के जीवन यापन को भी एक विकट समस्या के रूप में खड़ा कर दिया है। ऐसे में आम से खास आदमी इस महामारी से अछूता नहीं रह गया है।
नेपथ्य फाउंडेशन जो कि समय समय पर चाहे वो नगर निगम गुरुग्राम के साथ मिल कर ‘ इट्स माय होम’ मुहिम के साथ स्वच्छता अभियान के संकल्प को जन जन तक पहुंचना हो या एचपी, मिंडा ग्रुप की कंपनियों व भारत स्काउट एंड गाइड के साथ मिल कर कंप्यूटर शिक्षा का ग्रामीण अंचल में प्रचार प्रसार करना हो, इस प्रकार के जागरूकता अभियान में नेपथ्य फाउंडेशन सदैव सेवा प्रदान करने में अग्रणी रहा है।आज के समय में जहां कोविड की दूसरी लहर का प्रकोप थमा ही नही वहीं तीसरी लहर पूरे देश क्या विश्व में दस्तक से चुनौती देने को तैयार है।
इसी कड़ी में कल हुई नेपथ्य फाउंडेशन की बैठक में सभी कार्यकारणी के सदस्यों ने आपसी सहमति से तय किया कि इस महा मारी के चलते हमारे हरियाणा के अनेकों कलाकारों के सामने जीवन यापन करना बहुत मुश्किल हो गया है। नेपथ्य फाउंडेशन ने इसके लिए एक सकारात्मक पहल कर उन हरियाणा के अभी तक 200 कलाकारों को चिन्हित किया है और प्रथम चरण में अभी 20 कलाकारों को सहायता राशि कलाकारों के खातों में जमा भी करा दी गई है। संस्था के प्रधान अनिल गुप्ता व सचिव प्रमोद मंगला ने बताया कि ये राशि स्वयं नेपथ्य फाउंडेशन के पदाधिकारियों व संस्था को सदैव सहयोग करने वाले समाज सेवा को तत्पर समाज सेवियों की सहायता से संभव हो पाया है जिनके हमारी संस्था सदैव आभारी रहेगी। इस मुहिम को पूर्ण करने में संस्था के संरक्षक नवीन गुप्ता, विनोद गुप्ता, संस्था के सदस्य कुलदीप पंवार, दिनेश कश्यप, आनंद सोलंकी व सभी सदस्यों ने विशेष योगदान दिया।
क्योंकि नेपथ्य फाउंडेशन स्वयं भी नाटकों द्वारा समाज को संदेश देने और जागरूक करने का काम निरंतर करती रही है। इसी लिए कोविड लॉक डाउन के कारण किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम न होने के कारण इन कलाकारों के सहयोग करने को सुनास्चित किया जिसके लिए हमारी संस्था अपील करती है हमारी इस मुहिम में जो भी सहयोग करना चाहता है उनका स्वागत है।
“मै “नेपथ्य फाउंडेशन” द्वारा हरियाणा के सभी लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने पर अनेकों अनेक शुभकामनाएं देता हूं। फाउंडेशन जिस प्रकार पहले से ही समाजसेवा मे लगी हुई थी और अब जिस प्रकार यह नयी मुहिम शुरू की है वो वाकई मे अनुकरणीय है, मै इस पुनीत कार्य के लिए फांउडेशन के सभी गणमान्य सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूँ।”
सुधीर सिंगला, विधायक गुरुग्राम
“नेपथ्य फाउंडेशन गुड़गांव द्वारा कलाकारों के लिए की जा रही इस पहल का में स्वागत करता हूं। में पिछले दो महीनों से समाचार पत्रों के माध्यम से कलाकारों की दयनीय स्तिथि के बारे में सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहा हूं। लेकिन किसी के भी कानो पर जूं तक न रेंगी। ऐसे में एक कल्चरल फाउंडेशन द्वारा अपने साथियों की सहायता करना वास्तव में ही बहुत नेक कार्य है। वास्तव में ही नेपथ्यर फाउंडेशन बधाई की पात्र है।”
विश्व दीपक त्रिखा, पूर्व उप निदेशक, हरियाणा कला परिषद्, कुरुक्षेत्र
“आज के इस महामारी के दौर में हर कार्य के लिए सरकार के सहारे रहना जरूरी नहीं। नागरिकों की स्वयं की भी समाज के प्रति जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मेरे द्वारा कई बार हरियाणा कला परिषद व सरकार से कलाकारों को आर्थिक मदद के लिए आग्रह किया। ऐसे नाजुक वक्त पर नेपथ्य फाउंडेशन ने मेरे आग्रह को स्वीकार कर कलाकारों की मदद के लिए पहल करने के लिए संस्था के संयोजक व सचिव प्रमोद मंगला व पूरी टीम का हार्दिक आभार ।”
अजय सिंघल, पूर्व निदेशक हरियाणा कला परिषद
“नेपथ्य फाउंडेशन की इस सकारात्मक पहल के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं। संस्था के सभी कार्यकारणी के सदस्य बधाई के पात्र जेपी हैं।”
संजय सिंह, विधायक सोहना
“नेपथ्य फाउंडेशन नाटकों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम करती आई है और महामारी के इस विकट समय में अपने साथी कलाकारों की मदद करना एक सराहनीय पहल है।”
गार्गी ककड़, जिला अध्यक्ष भाजपा