धारूहेड़ा में शराब माफिया की गोली मारकर हत्या !

रेवाड़ी : धारूहेड़ा के वार्ड नंबर-चार में शनिवार की देर शाम शराब माफिया पैकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को नामजद किया है। हत्या की वारदात को पूरी साजिश के तहत अंजाम दिया गया था तथा गोली मारने वाले दो आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस को अवैध शराब बेचने को लेकर आपसी रंजिश में हत्या करने का अंदेशा है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम वार्ड नंबर चार निवासी कंवर सिंह उर्फ पैकारी अपने घर के सामने दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान वहां पहुंचे दो युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर कंवर सिंह की हत्या कर दी। हत्या करने वाले दो आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। आरोपितों ने पूरी साजिश के तहत रैकी करने के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। दो युवक वहां पहुंचते ही कंवर सिंह पर गोली चलाते दिखाई दे रहे है। गोली लगने के बाद भी कंवर सिंह ने भाग कर बचने का प्रयास किया था, लेकिन बदमाश गोलियां बरसाते हुए पीछा करते रहे। पांच गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के भाई रॉकी ने वाल्मीकि मोहल्ला वार्ड नंबर-चार निवासी विशाल सारसर, अजय, गुल्लू उर्फ प्रीतम व सुन्नू उर्फ रवि, अलावलपुर नंदरामपुर बास निवासी सुरेंद्र, धारूहेड़ा निवासी विशु उर्फ विश्वास, मोहल्ला खलियवास निवासी सचिन उर्फ कच्चू व सिधरावली निवासी पवन पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सेक्टर-6 धारूहेड़ा थाना के एसएचओ विजय सिंह ने कहा कि आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है तथा आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की टीमें आरोपितों की तलाश कर रही है।