नई पहल : गुरुग्राम पुलिस ने शुरू किया आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक
गुरुग्राम : कोरोना मरीजों की जिदगी बचाने की दिशा में गुरुग्राम पुलिस ने नई पहल करते हुए आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत की है। बैंक में फिलहाल 50 कंसंट्रेटर हैं। जिन मरीजों को आक्सीजन की आवश्यकता है उन्हें दिए जाएंगे। ठीक होने के बाद मरीज इसे लौटा देंगे। गुरुग्राम पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मरीज यह सेवा हासिल कर सकते हैं।
पिछले एक महीने के दौरान गुरुग्राम पुलिस कई सेवा कार्य शुरू कर चुकी है। 20 पीसीआर का उपयोग एंबुलेंस के रूप में किया जा रहा है। 20 पीसीआर का उपयोग होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों तक आक्सीजन गैस सिलेंडर पहुंचाने में किया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर 9999999953 के माध्यम से न केवल किस अस्पताल में बेड उपलब्ध है, यह जानकारी दी जा रही है बल्कि डाक्टरों से कोरोना से बचाव के बारे में मरीजों व उनके स्वजन को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
अब आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू किया गया है ताकि आक्सीजन की कमी की समस्या सामने न आए। आक्सीजन कंसंट्रेटर जिस मरीज को दिया जाएगा, उसके बारे में पूरी जानकारी रजिस्टर में डाली जाएगी। हेल्प डेस्क के कर्मचारी मरीजों या उनके स्वजन के संपर्क में रहेंगे। जैसे ही यह लगेगा कि अब उन्हें कंसंट्रेटर की आवश्यकता नहीं है, फिर लौटाने के लिए कहा जाएगा। इस तरह आवश्यकतानुसार मरीज इसका उपयोग कर सकेंगे। सभी सेवा कार्यों पर नजर रखने के लिए अलग-अलग नोडल आफिसर बनाए गए हैं। वैसे अब कुछ दिनों से आक्सीजन की कमी की शिकायत न के बराबर रह गई है। शहर में कई कोविड केयर सेंटर शुरू हो चुके हैं। कई सेंटर अगले कुछ दिनों के भीतर चालू हो जाएंगे। कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में भी कमी आने लगी है।
जहां 10 दिन पहले प्रतिदिन तीन हजार से अधिक मरीज सामने आ रहे थे वहीं अब आंकड़ा 300 तक आ गया है। आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक में धीरे-धीरे कंसंट्रेटर की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। जिदगी अनमोल है। इसे ध्यान में रखकर कई सेवा कार्य शुरू किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर के के राव का कहना है कि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, का हमेशा ध्यान रखें। कोरोना से बचाव के लिए यह सबसे आवश्यक है।