गुरुग्राम में गैंगस्टर के भाई ने पीट-पीट कर मार डाला प्रॉपर्टी डीलर !

गुरुग्राम : गांव सिकंदरपुर बढ़ा निवासी प्रापर्टी कारोबारी हरगोविंद की कार सवार युवकों ने डंडों से इतना मारा कि इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी पूजा की शिकायत पर गांव हयातपुर मुकेश सहित 15 युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर खेड़कीदौला थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मुकेश गैंगस्टर राकेश हयातपुर का सगा भाई है जिसका लेन-देन को लेकर हरगाेविंद से विवाद चल रहा था। हरगोविंद ने पैसे के बदले अपने फ्लैट का एग्रीमेंट करने के साथ ही चेक भी दे रखे थे। इसके बाद भी मुकेश पैसों की मांग कर रहा था। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था।
शिकायत के मुताबिक शनिवार दोपहर हरगोविंद अपने दोस्त संदीप के साथ अपनी कार से फरुखनगर से गांव आ रहे थे। सेक्टर-86 इलाके में फाच्र्यनर एवं स्कार्पियो कार सवार लगभग 15 हथियारबंद युवकों ने दोनों को घेर लिया था। मौका मिलते ही संदीप वहां से निकलने में कामयाब हो गए थे लेकिन हरगोविंद नहीं निकल सके। युवकों में से एक गैंगस्टर राकेश का भाई मुकेश भी था। सभी ने मिलकर डंडों से हरगोविंद के ऊपर हमला कर दिया था। जब वह गंभीर रूप से घायल हो गए फिर सभी चले गए। इसके बाद संदीप ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शनिवार को आरोपितों के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था। मृत्यु होने पर हत्या की धारा जोड़ दी गई। आरोपितों में मुकेश सहित तीन की पहचान हो चुकी है। अन्य की पहचान की जा रही है।