कोरोना संक्रमण : खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी आया उछाल !
गुरुग्राम : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी उछाल आया है। दिल्ली में लागू लॉकडाउन के चलते गुरुग्राम में सप्लाई प्रभावित हो रही है। ड्राई फ्रूट से लेकर रिफाइंड, दाल, चावल और फल, सब्जी हर चीज पर महंगाई की मार पड़ रही है। इन खाद्य पदार्थों और फलों में 35 से 40 रुपये तक प्रति किलो महंगा हो गय। जिससे गृहणियों की रसोई का बजट जहां इसके चलते बिगड़ गया है, तो वहीं व्यापारी भी परेशान हैं।
कारोबारियों के अनुसार दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से एक बार फिर वही हालात बनते नजर आ रहे हैं। जरूरी चीजों की सप्लाई पर रोक नहीं होने के बावजूद परेशानी बनी है। फुटकर व्यापारियों की मुश्किल ज्यादा बढ़ी है। बात अगर फलो की करें तो 50 रुपये प्रति किलो तक दाम बढ़े हैं। दालों के दामों में भी 20 से 25 रुपये प्रति किलो तक का उछाल आया है। लोग मजबूरी में महंगे दामों पर खाद्य पदार्थ खरीद रहे हैं। आने वाले दिनों में गुरुग्राम में लॉकडाउन लागू होता है तो परेशानी और ज्यादा गहराने का अंदेशा बना है।
विनय जैन, सदर बाजार व्यापारी का कहना है कि दिल्ली में लॉकडाउन से खाद्य पदार्थ महंगे होने का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। महंगाई को देखते हुए लोग खरीदारी भी कम कर रहे हैं। बढ़ती महंगाई से हर वर्ग परेशान है, कमी आनी चाहिए।
हरिओम अरोरा का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामले से खाद्य पदार्थों के दाम लगातर बढ़े हैं। ग्राहकों ने खरीदारी कम कर दी है। गुरुग्राम में कोरोना को देखते अगर लॉकडाउन लगा तो ज्यादा परेशानी हो सकती है। दाम और बढ़ने की संभावना है।
ग्रहणी सोनिया यादव कहती है कि कोरोना में प्रयोग होने वाले फलों की मांग बढ़ने से के साथ कीमत भी बढ़े हैं। इसमें नीबू और नारियल पानी 30 रुपये तक महंगा हुआ है। पहले नारियल पानी 50 रुपये में मिलते थे। पिछले कई दिनों से 80 रुपये में मिल रहा है। नीबू 90 की जगह 140 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है।