…नहीं रहे स्वामी शरणानंद !
रेवाड़ी : कोरोना महामारी ने शिरोमणि कुलगुरु व महान समाज सुधारक स्वामी शरणानंद जी को हमसे छीन लिया है। आज जयपुर ले जाते समय स्वामी जी ने अंतिम सांस ली । आईआईटी रूड़की से इंजीनियरिंग की पढाई पढने के बाद स्वामी जी ने सन्यास लिया और अहीरवाल क्षेत्र में सामाजिक कुरीतियों के निवारण में जीवन पर्यत लगे रहे। स्वामी जी ने दडोली आश्रम में रहकर सामाजिक चेतना की लहर जगाने का काम किया और आज उनके देहांत से पूरे अहीरवाल में शोक की लहर दौड़ गई है |