मेयर मधु आजाद ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका !
– 45 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के नागरिकों से टीकाकरण करवाने का किया आह्वान
– मेयर ने कहा कि अपनी बारी आने पर सभी करवाएं टीकाकरण
गुरुग्राम : मेयर मधु आजाद ने सोमवार को सैक्टर-15 पार्ट-1 स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित किए गए टीकाकरण कैंप में स्वयं कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। मेयर ने 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों से आह्वान किया कि वे टीकाकरण अवश्य करवाएं तथा कोरोना महामारी से अपना बचाव करें। मेयर के साथ उनके पति एडवोकेट अशोक आजाद ने भी टीका लगवाया तथा नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेेरित किया।
मेयर मधु आजाद ने कहा कि कोरोना से बचाव का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है तथा 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए सरकार द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। सभी को चाहिए कि वे सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करवाएं। मेयर ने कहा कि गुरूग्राम में कोरोना महामारी के बहुत अधिक केस आ रहे हैं। नागरिकों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि मास्क का इस्तेमाल जरूर करें तथा अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। सामाजिक दूरी का पालन करें तथा अपने हाथों को साबुन व सैनीटाईजर से साफ करते रहें।
वार्ड-19 के निगम पार्षद अश्विनी शर्मा ने मेयर का स्वागत एवं धन्यवाद किया तथा कहा कि उनके वार्ड में समय-समय पर लगातार टीकाकरण कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर एडवोकेट अशोक आजाद एवं नगर निगम गुरूग्राम के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. आशीष सिंगला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।