कलयुगी मां के कारनामे से फर्रूखनगर शहर हुआ शर्मसार, नवरात्रों में कूडे के ढ़ेर में मिला भ्रूण !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : नगर पालिका फर्रूखनगर के डंपिग यार्ड में बुधवार को पांच महीने के बच्चे का भ्रूण मिला। भ्रूण मिलने के बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर नगर पालिका के निरीक्षक की शिकायत पर फर्रूखनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर पालिका निरीक्षक अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे चौकीदार सुनील कुमार ने सूचना दी कि फर्रूखनगर के डंपिग यार्ड में डोर टू डोर कूडा उठाने वाली गाड़ी से एक थैले में भ्रूण मिला है भ्रुण लगभग पांच महीने का होगा। गाड़ी चालक बलजीत उर्फ बब्लू ने बताया कि वह कूडा बालाजी कॉलोनी से लेकर आया था। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की दी है।