जनता मांगे उपमंडल फर्रुखनगर : विभिन्न गावों में शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दिलाने के लिए इलाके के लोगों ने ग्रामीण स्तर पर हस्ताक्षर अभियान शुरु कर दिया है। हस्ताक्षर अभियान के बाद जनप्रतिनिधियों की मार्फत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के नाम ज्ञापन सौंपने की प्रकिया अमल में लाई जाएगी। फर्रुखनगर क्षेत्र को उसका सम्मान दिलाने के लिए इलाके के लोग पूरी निष्ठा से लामबंद हो रहे है। लोगों को उम्मीद है कि बीजेपी सरकार में फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा अवश्य मिल जाएगा।
पवन शर्मा शास्त्री, सतपाल नम्बरदार, उदय चंद जगदमनी, अधिवक्ता विनय यादव, हार्डवेयर एसोशिएसन के अध्यक्ष अशोक बंसल, चरित्र शर्मा , विजय पंडित पातली आदि का कहना है कि प्रदेश की बेजेपी सरकार ही एक ऐसी सरकार है जो वायदा करती है उसे पूरा भी करती है। लेकिन फर्रुखनगर क्षेत्र को सभी सभी सरकारों में कोई ना कोई दर्जा दिया गया है। लेकिन बीजेपी सरकार का प्रदेश में दूसरा कार्यकाल शुरु हुए करीब दो वर्ष होने को है लेकिन अभी तो ऐसा कोई तौफा सरकार से नहीं मिला है जिससे उसका क्षेत्र के लोग गुणगान कर सके। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर ऐतिहासिक क्षेत्र है यहा के रण बाकुरों ने देश आजादी ही नहीं बल्कि उन्नति में भी बेहतरीन योगदान दिया है। लेकिन राजनीतिक उपेक्षा के चलते जो विकास और उन्नति होनी थी उसका अभी तक इलाका मोहताज है। उन्होने बताया कि इलाके के हकहकूक को लेकर इलाका प्रर्दशन के लिए मजबूर हो सकता है। उन्होंने कहा कि इलाके के युवा ही नहीं बल्कि सभी वर्ग के लोग इस मुहिम में जुड चुके है।