दूध लेने गई किशोरी से छेड़छाड़
गुरुग्राम : यहाँ के नाहरपुर रुपा गांव में बृहस्पतिवार शाम को दुकान से दूध लेने गई किशोरी से पड़ोसी युवक ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। किशोरी के शोर मचाने पर पीड़िता की मां आ गई तो आरोपी दोनों को धमकी देकर फरार हो गया। मां के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार शाम को उनकी 15 वर्षीय बेटी पास की दुकान से दूध लेने गई थी। इस दौरान रास्ते में युवक रणजीत खड़ा था। आरोपी ने किशोरी का रास्ता रोकते हुए हाथ पकड़ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। किशोरी ने मदद के लिए शोर मचाया तो पीड़िता की मां आई तो आरोपी फरार हो गया। आरोप है कि आरोपी कई दिनों से परेशान कर रहा है। देर शाम पीड़िता की मां कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।